इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धूम मचा रहे हैं। प्रंचड फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या ने त्रिपुरा के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंद में 47 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में हार्दिक पंड्या ने 5 छक्के और 3 चौके भी लगाए। इस दौरान उन्होंने परवेज सुल्तान के एक ओवर में 28 रन कूट दिए। परवेज सुल्तान के इस ओवर में हार्दिक चार छक्के और एक चौका लगाया।
बता दें कि इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम ने सिर्फ 11.2 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया। त्रिपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 109 रन ही बना सकी थी। त्रिपुरा की तरफ से कप्तान मनदीप सिंह के अलावा और कोई भी खिलाड़ी अपना असर नहीं दिखा सके थे। मनदीप ने 40 गेंद में 50 रनों की पारी खेली।
बड़ौदा के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के बाद त्रिपुरा की टीम गेंदबाजी में भी बुरी तरह से फेल रही। बॉलिंग में त्रिपुरा की टीम ने बड़ौदा के सिर्फ 3 बल्लेबाजों को आउट कर पाई। इस दौरान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई। हार्दिक के अलावा बड़ौदा की तरफ से बैटिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज मितेश पटेल ने भी तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 24 गेंद में 37 रनों की पारी खेली। वहीं बॉलिंग में त्रिपुरा की तरफ से मणिशंकर मुरादास, सौरभ दास और परवेज सुल्तान के खाते में एक-एक विकेट आया।
बड़ौदा की तरफ से हार्दिक पंड्या ने जहां बल्लेबाजी में कमाल किया तो उनके बड़े भाई और कप्तान क्रुणाल ने गेंदबाजी में त्रिपुरा की हालत खराब की। क्रुणाल ने त्रिपुरा के लिए बॉलिंग में 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आकाश महाराज सिंह ने चार ओवर में 19 देकर तीन विकेट झटके, जबकि लुकमान मारिवाला और महेश पिथिया ने भी एक-एक विकेट झटके।