
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने उड़ीसा से तस्करी कर लाए गए एक करोड़ के गांजे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रक में काजू के छिलकों में छिपाया गया 8.17 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने प्रेस वार्ता कर गांजा तस्करी के खेल का खुलासा किया है। आरोपियों में एक गांजा तस्कर उड़ीसा तो दो हरियाणा के नूह के रहने वाले हैं। तीनों गांजा तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
धमाकेदार ख़बरें
