
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 34 पॉजिटिव मिले हैं जबकि 67 को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जिले में 508 कोरोना पॉजिटिव शेष है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज 34 पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें बचन सिंह कॉलोनी से एक, वसंत विहार से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, खालापार से एक, नई मंडी से दो, सर्राफा बाजार से एक, पुरानी आबकारी से एक, अबू पूरा से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, लक्ष्मण विहार से एक, त्यागी कॉलोनी से नौ, द्वारकापुरी से 1, भरतिया कॉलोनी से एक संक्रमित मिला है। इनके अलावा खतौली से आज पांच संक्रमित मिले हैं, जिनमें ग्राम भैसी से एक, फहीम पुर से एक, दुधाहेड़ी से एक, मंसूरपुर से एक और मोहल्ला मिट्ठू लाल से एक पॉजिटिव मिला है। मुजफ्फरनगर ग्रामीण के संगम विहार से एक, गुलशन विहार से एक, अंकित विहार से एक और ग्राम जड़ौदा से दो पॉजिटिव मिले हैं। पुरकाजी के ग्राम भैसानी से भी एक पॉजिटिव मिला है। शाहपुर के गांव बसी कला से भी एक संक्रमित मिला है।
धमाकेदार ख़बरें
