
मुजफ्फरनगर। सदर ब्लॉक में मनरेगा के तहत काम में लगी महिलाओं ने मजदूरी का तीन साल से हिसाब ना देने का आरोप लगाते हुए आज डीएम कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन दिया। सदर ब्लॉक के शेरनगर स्थित दर्जनों महिला आज कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंची।
महिला मजदूरों की ठेकेदार सविता ने बताया कि हम लोग मनरेगा में 3 साल से कार्य कर रहे हैं और ब्लॉक के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा आज तक हमारा कोई भी भुगतान व हिसाब नहीं किया गया। उनके पास काम कर रही यह महिलाएं आकर मेरे घर हगामा करती है और अपनी मजदूरी मांगती हैं। हम लोग कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं और अपनी मजदूरी के बारे में बातचीत कर चुके हैं लेकिन कूकड़ा ब्लॉक के कर्मचारियों का रवैया हम लोगों के साथ गलत होता है और वह उन लोगों के साथ गाली गलौज कर भगा देते हैं। आज इन महिला श्रमिकों ने एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कौशल, रीना, सुमन, रामशरण, सरमिस्ठा, पार्वती, सविता, बबली आदि महिलाएं शामिल थीं।
सीओ सिटी का तबादला
मुजफ्फरनगर। सीओ सिटी के पद पर तैनात राजेश द्विवेदी का देर रात गाजियाबाद स्थानांतरण कर दिया गया स प्रदेश सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर में सीओ सिटी के पद पर तैनात राजेश द्विवेदी का स्थानांतरण गाजियाबाद में सीओ एलआईयू के पद पर कर दिया गया।
धमाकेदार ख़बरें
