
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 38 मरीज मिले है। जबकि 41 को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 365 रह गई है। आज मंसूरपुर मिल से 1, मुजफ्फरनगर मेडिकल से 3, भंगेला से 1, खतौली से 5, गांधी नगर से 2, अमित विहार से 1, त्रिवेनी जौली से 1, गांधी कॉलोनी से 5, पुरुषार्थी कॉलोनी से 3, अग्रसेन विहार से 1, इंद्रा कॉलोनी से 2, पटेल नगर से 5, द्वारका पुरी से 2, जनकपुरी से 1, खालापार से 1, कोर्ट रोड से 1, अंसारी रोड से 1, महावीर चौक से 1, जाट कॉलोनी से 1, साकेत से 1 संक्रमित मिलें हैं।
धमाकेदार ख़बरें
