मुजफ्फरनगर। जनपद में गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आज भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी पिछले सत्र का ही भुगतान नहीं हुआ है। इस सत्र में भी काफी गन्ना डाला जा चुका है। सहकारी क्षेत्र की मोरना और बुढाना मिलों पर भारी बकाया है। उन्होंने कहा कि सरकार चैदह दिन में भुगतान की बात करती है, लेकिन किसान महीनों तक अपने भुगतान की मांग को लेर परेशान है।

अजित राठी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि महीनो से किसान सर्दी में इस मांग को लेकर पडे है, लेकिन सरकार उनकी सुन नही रही है। इस मौके पर तमाम पार्टी नेताओं ने केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बडे घरानों के हितों की चिंता करती है, लेकिन किसानों की समस्याओं को लेकर उसके पास कोई नीति नहीं है। इसके चलते देश का किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व में चले धरने पर पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, सुधीर भारतीय तथा बडी संख्या में कार्यकता उपस्थित थे। बडी संख्या में टै्रक्टर ट्रॉलियां लेकर किसान जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे तो वहां उन्हें देखकर कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। रालोद नेताओं ने कहा कि उनकी मांगों का समाधान नहीं होता तो वे इसे लेकर और तेज आंदोलन करेंगे।