
शामली। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के दुल्ला खेड़ी स्थित बिजली घर में देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने विद्युत कर्मियों को तमंचे के बल पर आतंकित कर करीब 40 लाख रुपये का कॉपर लूट लिया। बाद में बदमाश विद्युत कर्मचारियों को बिजलीघर में मौजूद एक कमरे में बंद कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे एसपी, एसपी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मामले की जांच पड़ताल की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। घटना के संबंध में विद्युत विभाग के जेई ने गढ़ीपुख्ता पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
गत मंगलवार देर रात्रि गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के दुल्ला खेड़ी बिजली घर पर बदमाशों ने विद्युत कर्मचारियों को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए रात भर जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने बिजली घर में मौजूद फाईव एमबी मशीन को क्षति ग्रस्त करते हुए उसमें से करीब 40 लाख रुपये का कॉपर चोरी कर लिया। बदमाशों ने रात्रि 9 बजे से सवेरे 4 बजे तक घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस की गश्त घूमती रही, लेकिन बिजली घर में बदमाश घटना को अंजाम देते रहे। दरअसल दुल्ला खेड़ी बिजली घर पर देर रात्रि एसएसओ महेश कुमार व लाइनमैन मोनू की ड्यूटी थी। बताया जाता है कि महेश कुमार रात्रि 9 बजे कमरे से बाहर निकल कर पानी लेने के लिए गए थे। जहां गेट के पास खड़े एक युवक ने आवाज मारी और उनको रोक लिया, जिसके बाद उक्त युवक द्वारा एसएसओ को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। जिसके बाद बदमाश एसएसओ को एक कमरे में ले गया और वहां मौजूद लाइनमैन को भी बंधक बना लिया। बाद में करीब आधा दर्जन बदमाश बिजली घर में घुस आए। जहां उन्होंने खराब स्थिति में रखी फाईव एमबी मशीन को क्षतिग्रस्त करते हुए करीब 40 लाखों रुपए का कॉपर लूट लिया। सवेरे किसी तरह विद्युत कर्मचारियों ने शोर शराबा कर रेस पर जाने वाली युवकों को रोका और घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पाकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पहुंचकर किसी तरह विद्युत कर्मचारियों को बंधन मुक्त कराया और मामले की सूचना गढ़ीपुख्ता पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ थानाभवन अमित सक्सेना, गढ़ीपुख्ता पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और आरोपी बदमाशों की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। एसपी ने मौके पर मौजूद विद्युत कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। घटना के संबंध में विद्युत विभाग के जेई सौरभ सक्सेना ने गढ़ीपुख्ता पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
धमाकेदार ख़बरें
