
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में आज कोरोना संक्रमण के कारण आज फिर से एक व्यक्ति की कौत हो गयी है। कोरोना संक्रमण के चलते इस के साथ ही मौत का शतक पूरा हो गया है। आज स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 41 पोजीटिव केस सामने आये। कुल एक्टिव केस 387 रह गये हैं। आज 58 साल के उददयन शर्मा निवासी साल्हाखेडी बघरा का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों में प्रकाश चौक से 2, द्वारकापुरी से 1, लक्ष्मण विहार से 1, रेलवे स्टेशन रोड से 1, प्रेमपुरी से 3, इंदिरा कॉलोनी से 1, साउथ सिविल लाइन से 1, सुभाष नगर से 1, गांधी कॉलोनी से 1, राम मीका विहार से 1, पटेल नगर से 3, बचन सिंह कॉलोनी से 1, तिरुपति होम्स से 1, केशव पुरी से 3, जनकपुरी से 1 और सूरज विहार से 1 पॉजिटिव मिला है. इनके अलावा अलमासपुर और सुरेंद्र नगर से भी 1-1 पॉजिटिव मिला है। बघरा के तितावी से 1, बुढाना से 1, चरथावल के हैबतपुर से 1, महाबलीपुर से 1, पुरकाजी में छपार से 1, कुतुबपुर से 1, मोरना में टंढेड़ा से 1, बेहड़ा सादात से 1, शुकदेव सिटी से 1, खतौली में जगत कॉलोनी से 1, बॉयज हॉस्टल से 1 उंबी से 1, मंसूरपुर डिस्टलरी से 1, वहलना से 1, शाहपुर के गांव धनायन से भी 1 पॉजिटिव मिला है। आज बघरा के ग्राम साल्हाखेड़ी निवासी उदयन शर्मा पुत्र जे.पी.शर्मा 58 वर्ष की भी मृत्यु हो गयी है, वे 12 दिन से कोरोना का इलाज करा रहे थे इसके साथ ही अब जनपद में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 100 हो गई है।
धमाकेदार ख़बरें
