
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 43 मरीज मिले हैं जबकि 10 को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है, जनपद में अब 502 संक्रमित शेष हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले 43 संक्रमितो में साउथ सिविल लाइन से 4, अग्रवाल नमकीन गांधी कॉलोनी से 1, साउथ भोपा रोड से 1, सिद्धार्थ कॉलोनी से 1, मुजफ्फरनगर s.r.l. से 1, कंबल वाला बाग से 3, साकेत कॉलोनी से 1, गैलेक्सी होटल के पास से 3, भरतिया कॉलोनी से 3, बंजारन पश्चिम मुखी से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, आनंदपुरी से 1, गांधी कॉलोनी से 1, मिमलाना रोड से 2 और आर्यपुरी से 1 संक्रमित मिला है। मुजफ्फरनगर ग्रामीण में नसीरपुर से 1, गुलशन विहार अलमासपुर से 1, आदर्श कॉलोनी से एक,सुरेंद्र नगर से 2, शहाबुद्दीन पुर से 1 और मौला हैड़ी से भी 1 मरीज मिला है। बघरा के ग्राम नगला पिथौरा से 4, बुढाना के रायपुर अटेरना से 1, खतौली के हुसैनपुर और ग्राम लिसोड़ा से 1-1 और मोरना से 1 जानसठ से भी 1, संक्रमित मिला है।
धमाकेदार ख़बरें
