सहारनपुर। जिले में 200 करोड़ की लागत से 50 सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। इससे ग्रामीणों और किसानों को भी फायदा होगा। इन सोलर ऊर्जा प्लांट से विद्युत निगम के फीडरों को बिजली की सप्लाई की जाएगी। इससे काफी हद तक ग्रामीणों और किसानों को सस्ती बिजली मिलेगी।
दरअसल, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के के तहत यूपी नेडा कार्य कराएगा। इसके तहत किसानों को रोजगार भी मिल सकेगा। प्लांट लगाने वाले निवेशक किसानों की जमीन लीज पर लेकर उनको किराया भी देंगे। इसके अलावा सोलर ऊर्जा प्लांट किसान और ग्रामीण भी अपनी भूमि पर लगा सकते हैं। सोलर ऊर्जा प्लांट से तैयार बिजली विद्युत निगम के फीडरों को सप्लाई की जाएगी। इसकी एवज में प्रति यूनिट दो रुपये 99 पैसे लिए जाएंगे। इसको लेकर यूपी नेडा विभाग डीपीआर तैयार कर ली है। अब सर्वे शुरू कराकर सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने को जगह चिह्रित की जा रही है। इसके पीछे शासन का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा बिजली सोलर ऊर्जा से किसानों, ग्रामीणों और अन्य उपभोक्ताओं को मिल सके।
सोलर ऊर्जा के एक प्लांट पर चार करोड़ रुपये की लागत से लगेगा। इसके तहत निवेशक को एक करोड़ रुपये का अनुदान केंद्र और 50 लाख का अनुदान प्रदेश सरकार देगी। एक प्लांट एक मेगावाट का होगा, जिससे एक हजार किलोवाट बिजली तैयार हो सकेगी। विद्युत निगम के फीडरों से पांच किलोमीटर की परिधि में प्लांट लगेगा। जिले में 50 सोलर ऊर्जा प्लांट लगेंगे। एक प्लांट की कीमत चार करोड़ रुपये है। जगह चिह्नित करने को सर्वे कराया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।