
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 56 ओर मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना के चलते शहर के आर्य समाज रोड निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु की भी सूचना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना के 56 ओर मरीज मिले हैं जबकि 22 ओर मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में साकेत से एक, गंगा रामपुरा से दो, पटेल नगर से 4, नई मंडी से दो, सिविल लाइन से 4 , आदर्श कॉलोनी से एक, पटेल नगर से एक, गांधी कॉलोनी से 7, भगत सिंह रोड से एक, आनंद विहार से दो पॉजिटिव मिले हैं। नुमाइश कैंप से दो ,कंबल वाला बाग से एक, सुमन विहार से एक, घेर खत्ती से एक, ब्रह्मपुरी से एक, गंगा रामपुरा से एक, तुलसी नगर से दो पॉजिटिव मिले हैं। बघरा के तितावी और किनौनी से 1-1 पॉजिटिव मिला है। बुढ़ाना के शिकारपुर से एक संक्रमित मिला है। जानसठ के बेड़ा आस्सा से एक संक्रमित मिला है। खतौली से आज 7 संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक पार्श्वनाथ नगर ,मनव्वरपुर से भी एक, खतौली से दो, बड़ा बाजार से एक, रोडवेज से एक और एमएमसी से एक पॉजिटिव मिला है। मोरना के बेहड़ा से एक और मोरना शुगर मिल से दो संक्रमित मिले हैं। मुजफ्फरनगर के ग्रामीण इलाकों में बिलासपुर से दो, शाहबुद्दीनपुर पुर से एक, खेड़ी विरान से एक, गांधीनगर से दो पॉजिटिव मिले हैं। उधर, मुज़फ्फरनगर के आर्यसमाज रोड निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति का भी आज निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे गाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज करा रहे थे।
धमाकेदार ख़बरें
