मुज़फ्फरनगर। शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में कच्ची सडक पर आज दोपहर बाद बारातियों की गाडी पर कुछ बाईक सवार युवकों ने हमला कर दिया। हमले में कईं बारातियों के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क चौकी क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बारातियों से भरी एक कार आई थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच बाईकों पर सवार होकर कुछ युवक आए ओर उन्होने बारातियों पर हमला कर दिया। अचानक बारातियों पर हुए हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हमले में कईं बारातियों के घायल होने की सूचना है।