
मुजफ्फरनगर। जानसठ तहसील क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग स्थित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बृहस्पतिवार को आखिरी दिन आवेदन जमा किए गए। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जिले के श्रम विभाग कार्यालय पर 684 आवेदन जमा किए गए। अब 17 जून को तीनों जिलों में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जिले के श्रम विभाग के कार्यालय में जमा हुए आवेदन, 17 जून को होगी प्रवेश परीक्षा
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश को श्रमिकों के पात्र बच्चों ने बृहस्पतिवार को देर शाम तक अपने आवेदन जमा किए। मुजफ्फरनगर के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर कुल 280 बच्चों ने अपने आवेदन जमा किए। सहारनपुर जिले में 289 और शामली जिले में 115 पात्र बच्चों ने अपने आवेदन जमा कराए। मुजफ्फरनगर की सहायक श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि तीनों जिलों के श्रम विभाग के कार्यालय पर आवेदन जमा किए गए है। इसके लिए 17 जून को होने वाले प्रवेश परीक्षा भी तीनों जिलों में ही होगी। मुजफ्फरनगर में अब परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारी की जाएगी। जिन विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य सुविधाएं होंगी, उन्हें ही केंद्र बनाया जाएगा।
सहायक श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के बाद रिजल्ट आने पर ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके हिसाब से ही प्रवेश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 40 बालक और 40 बालिकाओं यानि कुल 80 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है। 17 जून को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक कुल दो घंटे की प्रवेश परीक्षा होगी।
सहायक श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के अलावा कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चे और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में आच्छादित 40 बालक और 40 बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा 10 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे ही इसके लिए पात्र होंगे। वहीं, पंजीकृत श्रमिकों का पंजीयन एक अप्रैल 2023 को कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका हो।
धमाकेदार ख़बरें
