मुजफ्फरनगर। छपार गांव पंचायत में प्रधान पद के प्रत्याशी मनोज त्यागी की याचिका पर आदेश के बाद अब 31 मई को पुन: मतगणना होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छपार में एक वोट से जुबेर अहमद को विजयी घोषित किया गया था। रिकार्ड के अनुसार गांव पंचायत में कुल 6534 वोट पड़े थे, जिसमें जुबेर को 1862 और मनोज त्यागी को 1861 वोट दिखाए गए हैं। एक वोट से जुबेर को जीत मिली। हार के बाद से ही मनोज त्यागी का कहना है कि मतों की गिनती में गड़बड़ की गई है। मतगणना में उसे बताया गया था कि उसे 1867 वोट मिले हैं। जीते हुए बताकर उसे हरा दिया गया। इसी बात को लेकर उसने एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद एसडीएम परमानंद झा ने मतगणना को 25 मई को कराने के आदेश दिए थे। मगर, मुख्यमंत्री के जिले में कार्यक्रम के कारण मतगणना स्थगित कर दी गई। एसडीएम सदर ने बताया कि अब मतगणना 31 मई को होगी।