बागपत। जिले में 6343 करोड़ का निवेश करने के लिए 81 उद्यमियों ने मंजूरी दी है। जिनमें सभी क्षेत्रों के उद्योग शामिल है तो दूध कंपनी अमूल भी बागपत में अपना प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। उद्यमियों के बागपत में निवेश करने की रूचि लेने पर 24 जनवरी को मवीकलां के रिसोर्ट में इनवेस्टर समिट की जाएगी और वहां उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

जिन 81 उद्यमियों ने निवेश के लिए प्रस्ताव दिया है, उनमें से 81 उद्यमियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर हो गए हैं। जिससे करीब 1686 करोड़ का निवेश होना तय हो गया है। वहीं अन्य उद्यमियों के साथ भी एमओयू जल्द हो जाएगा। जिस तरह से उद्यमी यहां निवेश करने में रूचि दिखा रहे हैं, उससे यह साफ हो गया है कि जिले में विकास के साथ ही रोजगार की संभावनाएं काफी बढ़ रही हैं।

डीएम राजकमल यादव ने बताया कि यह निवेश भी किसी एक क्षेत्र में नहीं किया जा रहा है। बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा। उनके अनुसार ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत, चिकित्सा शिक्षा, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग, खाद्य एवं औषधी प्रसाधन, हथकरघा और कपड़ा, बागवानी, पर्यटन आदि के क्षेत्र में निवेश किया जाएगा।

विभाग उद्यमी धनराशि (करोड़ में)
ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत विभाग 6 4205.9
चिकित्सा शिक्षा विभाग 1 216
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम और निर्यात संवर्धन विभाग 53 768.69
खाद्य सुरक्षा और औषधी प्रशाधन 2 4 हथरघा और कपड़ा विभाग 7 363.15
बागवानी विभाग 4 38
अधोसंरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग 3 333
तकनीकी शिक्षा 1 100
पर्यटन विभाग 1 5
शहरी विकास विभाग 2 60
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण 1 250
81 6343.74