सहारनपुर। रिश्तेदारी से गांव लौट रहे बाइक सवार युवक की भैंसा-बुग्गी से टकराकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

तीतरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डूभर किशनपुर निवासी दीपक कुमार (35) पुत्र अजमेर बृहस्पतिवार की रात जनपद शामली के गांव हथछौया से वापस अपने गांव लौट रहा था। कच्ची गढ़ी मार्ग पर सामने से आ रही भैंसा -बुग्गी से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में युवक को गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पर भर्ती दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि दुघर्टना स्थल की सीमा शामली जनपद के थाने के अंतर्गत आती है। स्थानीय पुलिस ने ही परिजनों को दुर्घटना की बाबत सूचना दी है। युवक के परिजन कार्रवाई नहीं चाहते थे। उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। युवक अपने पीछे पत्नी व दो बेटे छोड़ गया है। संवाद