ककरौली थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार शाम पुलिस खुजेड़ा-टनढेड़ा मार्ग स्थित पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी भाजपा झंडा लगी गाड़ी हूटर बजाती हुई आई। चेकिंग के दौरान यूपी 18 ए एस 1777 सफारी गाड़ी को गांव टनहेड़ा निवासी मुजम्मिल पुत्र जाफर तेज गति से चलाता हुआ मिला। चालक ने युवा मंडल अध्यक्ष कि फर्जी प्लेट गाड़ी पर लगा रखी थी। पूछताछ के दौरान कोई आई कार्ड व भाजपा पार्टी की सदस्यता संबंधित वह कुछ भी नहीं दिखा पाया। ककरौली थाना प्रभारी ने बताया गाड़ी मेरठ निवासी मोहम्मद अकरम रजा के नाम है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।