मुजफ्फरनगर। बेलडा मे चोरो ने रात्रि मे दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को पुनः अंजाम दे डाला है। चोरो ने दुकान मे रखे दस बैटरी को चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बेलडा निवासी शान मौहम्मद ने तहरीर देकर बताया की वह बेलडा बस स्टैंड पर हाईवेयर व इलेक्ट्रोनिक्स आदि सामान की दुकान करना है। शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे प्रतिदिन की भांति वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था शनिवार की सुबह सवेरे जब दुकान पर पहुंचा तो उसने दुकान की दीवार को टूटे हुए देखा। चोरो ने सीढी के सहारे छत से होते हुये दिवार तोड़कर दुकान मे रखे दस बैटरे चोरी कर लिये। सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी की। सीकरी चौकी प्रभारी विजयपाल अत्रि ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। शीघ्र खुलासा किया जायेगा।