मुजफ्फरनगर। परिवार से पीड़ित वृद्धों के लिए शासन स्तर से टोल फ्री नम्बर 14567 जारी किया गया है। जिस पर सूचना देने वाले वृद्ध को शासन स्तर से जारी होने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। वहीं उनके रखने की वृद्धाश्रम में व्यवस्था की जाएगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी विनित कुमार मलिक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायतित उत्तर प्रदेश माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण कल्याण नियमावली 2014 के अन्तर्गत समाज के गरीब, असहाय, निर्धन वरिष्ठ नागरिको (60 वर्ष या उससे अधिक उम्र) के हित में वृद्धाश्रम का संचालन गली नं. 03, दयालपुरम खतौली में किया जा रहा है। पीड़ित पक्षकारों हेतु सुलह समझौता केन्द्रों का तहसील स्तर पर संचालन किया जा रहा है। परिवार से पीडित वृद्ध माता-पिता व गरीब, निर्धन माँ-बाप जिसका कोई वारिस न हो अथवा जो अपने परिवार से प्रताडित हो, वह विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उक्त योजनाओं के प्रचार-प्रसार के क्रम में विकास खण्ड स्तर पर नियुक्त कर्मचारी, पंचायत सेक्रेटरी, पंचायत मित्र, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं समस्त सभासद गण सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा, विकास खण्ड या नगर क्षेत्र में कोई निर्धन, गरीब, असहाय वरिष्ठ नागरिक मिले जिसके पास कोई भी आई.डी. प्रूफ हो उसे तुरन्त ही नि:शुल्क नम्बर 14567, वृद्धाश्रम प्रबन्धक के मोबाईल नम्बर 9149049887 अथवा फील्ड रेस्पॉस अधिकारी के मोबाईल नम्बर 8755879644 पर सूचना देकर वृद्धाश्रम में संरक्षित कराना सुनश्चिति किया जाएगा।