सहारनपुर। चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में सोमवार 3 जुलाई को होने वाली भीम आर्मी की महापंचायत को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने जारी बयान में कहा कि पुलिस प्रशासन ने चंद्रशेखर के चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है, मगर हम इस खुलासे से अभी संतुष्ट नहीं हैं।
पुलिस प्रशासन को इसका समय दिया जा रहा है कि वह चंद्रशेखर पर हमला करने के साजिशकर्ता और हमले के पीछे जिन लोगों का हाथ हो उनको बेनकाब कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इसलिए भीम आर्मी ने अभी फिलहाल 3 जुलाई सोमवार को होने वाली महापंचायत को स्थगित किया है।
विनय रतन ने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द इस षड्यंत्र का खुलासा करें। प्रशासन यह ना कह दे कि हमें समय नहीं दिया है। इसलिए इस महापंचायत को स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन पुलिस प्रशासन ने षड्यंत्र का खुलासा नहीं किया और हमला कराने वालों को बेनकाब नहीं किया तो महापंचायत की तिथि घोषित की जाएगी। तब तक कार्यकर्ता महापंचायत की तैयारी में जुटे रहेंगे।