मुजफ्फरनगर, रतनपुरी। बड़सू मार्ग पर बने गड्ढे ने बाइक सवार महिला की जान ले ली, जबकि बेटा गंभीर घायल हो गया। सड़क से गुजर रहा दूसरा बाइक सवार मृतका के कान से कुंडल खींच ले गया। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ घर ले गए।

क्षेत्र के गांव बड़सू निवासी आदिल अपनी मां मुनीजा (45) के साथ बाइक पर सवार होकर खतौली स्कूल से टीसी लेने गए थे। सोमवार शाम को दोनों गांव लौट रहे थे। सठेड़ी और बड़सू के बीच सड़क पर बने गड्ढे में बाइक का टायर अचानक गिरकर फट गया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी मुनीजा उछलकर सड़क पर जा गिरी। सिर सड़क में लगने की वजह से मुनीजा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आदिल को भी काफी चोटें आईं।

आदिल का आरोप है कि इसी बीच एक अन्य बाइक सवार घटनास्थल पर पहुंचा और उसकी मां के कानों से सोने के कुंडल खींचकर फरार हो गया। बदहवास आदिल ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को अपने साथ अपने घर ले गए। गांव में गम का माहौल है।