बागपत। रक्षाबंधन पर भाईयों को राखी बांधकर वापस लौट रही महिला के कहने के बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी। जिससे महिला चलती बस से कूद गई और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मुजफ्फरनगर के लालूखेड़ी गांव की रहने वाली मुनेश (55) रक्षाबंधन पर बहालगढ़ में अपने भाईयों को राखी बांधने गई थी। वह बृहस्पतिवार दोपहर को हरियाणा रोडवेज की बस में वापस लौट रही थी। जब बस दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लधवाड़ी मोड़ के पास पहुंची, तो मुनेश ने चालक को बस रोकने के लिए कहा, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी। उसके बस नहीं रोकने पर महिला चलती बस से कूद गई। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद राहगीर महिला को लेकर बड़ौत के एक अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतका के परिवार वाले भी पोस्टमार्टम हाऊस पहुंच गये। मृतका के परिवार के विनोद, सुनील ने बताया कि लधवाड़ी में उनकी रिश्तेदारी है, मुनेश लधवाड़ी जाने के लिए बस से उतरना चाहती थी। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।