मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन के सौजन्य से जानसठ रोड स्थित गोल्डन ईरा रेस्टोरेंट में सिंपोजियम का आयोजन हुआ, जिसमे डॉ अबुंज अरोड़ा, डॉ शोभित मिश्रा, डॉ जतिन गुप्ता स्पीकर रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ मनु गर्ग (अध्यक्ष ), डॉ शोभित मिश्रा ( उपाध्यक्ष), डॉ अनुभव अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), डॉ जतिन गुप्ता (साइंटिफिक इंचार्ज), डॉ वंदना त्यागी (फीमेल कोऑर्डिनेटर), डॉ मोनिका सिंह (मीडिया प्रभारी) ने दीप प्रज्वलित करके की।
सिंपोजियम में सबसे पहले डॉ अबुंज अरोड़ा ने अपनी स्पीच दी। उन्होंने विस्तार से बताया कि रूट कैनाल ट्रीटमेंट करने का सही तरीका क्या है। डॉ शोभित मिश्रा (उपाध्यक्ष) ने बच्चों में रूट कैनाल ट्रीटमेंट किस प्रकार किया जाए के बारे में जानकारी दी। डॉ जतिन गुप्ता (साइंटिफिक इंचार्ज) ने रूट कैनाल ट्रीटमेंट मे प्रयोग में आने वाले उपकरण जैसे ऐपैक्स लोकेटर के बारे में जानकारी दी ।
मीडिया प्रभारी डॉ मोनिका सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर में पहली बार सिंपोजियम आयोजित हुआ है और आशा है आगे भी और ऐसे कार्यक्रम आयोजित होगे। इस कार्यक्रम का लाभ सभी चिकित्सकों ने लिया और सभी ने स्पीकरों का धन्यवाद किया।