शामली। हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र में रात्रि में तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म व लूट करने के आरोपियों की तलाश में एसटीएफ की टीम ने कैराना में डेरा डाल लिया। हरियाणा एसटीएफ ने आरोपियों की तलाश में क्षेत्र की कई बस्तियों में दबिश डाली। लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी।
हरियाणा की एसटीएफ के एसआई राजेंद्र कुमार बुधवार को अपनी टीम के साथ शामली पहुंचे। टीम ने कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। एसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि 20 सितंबर की रात सोनीपत के जंगल में यूपी के हरदोई के मजदूर खेती कार्य कर रहे थे। इस दौरान चार हथियार बंद बदमाशों ने हरदोई के मजदूरों के साथ लूटपाट की। इसके अलावा तीन महिलाओं के साथ हथियारों के बल पर दुष्कर्म भी किया।
बताया गया कि इस मुकदमे की जांच शासन ने एसटीएफ को सौंपी है। वहीं, सोनीपत एसटीएफ के एसआई ने कोतवाली कैराना क्षेत्र में पूर्व में हुई ऐसी घटनाओं के बारे में भी जानकारी एकत्रित की। बाद में हरियाणा एसटीएफ ने क्षेत्र में कई बस्तियों में दबिश डाली। हरियाणा एसटीएफ की टीम क्षेत्र में डेरा डाले हुए है।