सहारनपुर। जिले के शेखपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब तालाब के पास एक तेंदुए को देखा गया। तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में इस कदर दहशत है कि लोग घरों से अकेले निकलने में भी डर रहे हैं।

शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे गांव निवासी बिल्लू देवी चंद अपने खेत पर गया, जहां उसे तेंदुए की आहट सुनाई दी। उसने इसकी सूचना अपने मित्र अमित पुत्र नाथी को दी। दोनों ने कार में बैठकर तेंदुआ देखने का प्रयास किया तो अचानक तेंदुआ खेत से निकलकर कार के सामने से होता हुआ दूसरे खेत में निकल गया। दोनों ने तेंदुआ की वीडियो बना ली, उन्होंने वीडियो वायरल कर दी।

प्रधान कमलजीत सिंह, संजय, कुसुम सिंह, राजकुमार आदि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जंगलों व खेतों में तेंदुआ की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया लेकिन, तेंदुआ का कुछ पता नहीं चला।

डीएफओ गौतम राय व रेंजर आरके शर्मा ने बताया कि किसानों द्वारा वायरल की गई वीडियो के आधार पर वन विभाग की टीम को भेजकर खेतों में तेंदुआ पकड़ने का अभियान चलाया है।