मुजफ्फरनगर/बडौत। बडौत से मुजफ्फरनगर तथा हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए बडी खुशखबरी है। अब इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों का सफर ओर आसान होगा।
आपको बता दें कि बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर रुड़की, हरिद्वार व देहरादून जाने के लिए मात्र 6 बसों का संचालन होता है। इस कारण जनपद के यात्री समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते थे। कई बार क्षेत्रवासियों ने बसों की संख्या बढ़ाएं जाने की मांग की।
फिलहाल रुड़की, हरिद्वार व देहरादून जाने वाले यात्रियों को अब सफर करने में न तो किसी तरह की अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ेगी और न ही अधिक समय तक बसों के इंतजार में बस स्टैंड पर खड़ा होना पड़ेगा। रोडवेज डिपो ने अब इस रूट पर पांच अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है।
अभी तक केवल 6 बसों का संचालन इस रूट पर होता था। इसके चलते यात्री बस स्टैंड पर बसों के आने की बाट जोहते रहते थे, लेकिन अब 5 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
बताते चलें अभी बड़ौत रोडवेज डिपो में 13 नई बसें शामिल हुई हैं, जो विभिन्न रूठ पर संचालित हो रही हैं, इन्ही में से पांच बसों को हरिद्वार रूट पर लगाया गया है।