मुजफ्फरनगर। जिले में होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 को लेकर केंद्र बनाए जाने पर कुछ निजी संस्थानों ने असहमति जताई है। विभाग की ओर से विद्यालयों की सूची बनाकर उनसे सहमति मांगी गई थी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा केद्रों बनाए जाने को लेकर आयोग ने जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग से विद्यालयों की सूची मांगी थी।
विभाग की ओर से 32 विद्यालयों की सूची बनाकर उनसे सहमति मांगी थी। जिसके बाद शहर के शारदेन पब्लिक स्कूल, होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल, एमजी पब्लिक स्कूल, स्टेपिंग स्टोन स्कूल, श्रीराम कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों ने केंद्रों को लेकर असहमति जताई।
डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर ढ़ाई से साढ़े तीन बजे तक चलेगी। इसको आयोग ने 500 अभ्यर्थी प्रति केंद्र की क्षमता वाले परीक्षा केंद्रों की मांग की है।
जिले के करीब 32 विद्यालयों की सूची बनाकर उनसे केंद्र बनाने को लेकर सहमति मांगी थी। इनमें से कुछ विद्यालयों ने असहमति जताई है। सभी विद्यालयों ने उस दौरान परीक्षा चलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि केंद्रों को लेकर जल्द ही विद्यालय की सूची तैयार कर आयोग को भेज दी जाएगी। इसके बाद फाइनल सूची आएगी।