ग़ाज़ियाबाद। कौशांबी के कैलाश टावर में रहने वाले एक साफ्टवेयर इंजीनियर का परिवार शादी के लिए युवती की तलाश कर रहा था। इंजीनियर ने शादी डॉट कॉम पर अपनी डिटेल और फोटो के साथ आवेदन किया था। वहां से जानकारी लेकर एक युवती ने उनसे संपर्क किया। फोन पर दोनों की बातचीत में एक दूसरे की खासियत समेत महत्वपूर्ण जानकारी साझा हो गयी। कुछ दिनों तक दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत और एक दूसरे की पसंद-नापसंद पर भी चर्चा हुई। कुछ दिनों तक यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। जब इंजीनियर को युवती पर विश्वास हो गया तो उसका फायदा उठाकर ठगी की योजना बनाई।
युवती ने क्रिप्टो करंसी में मुनाफा कमाने की बात कहकर उन्हें कई तरह की योजना बताई। बातचीत में युवती ने शादी के बाद अपना और इंजीनियर का भविष्य अच्छा होने का सपना दिखाया। युवती ने योजना के तहत उन्हें एक लिंक भेजा और क्रिप्टो करेंसी की जानकारी लेकर निवेश करने के लिए कहा। आरोप यह भी है कि युवती ने इस बहाने उनसे चार-पांच खातों में 15.50 लाख, चार लाख, 19.50 लाख और 10 लाख रुपये जमा करा लिए। कई दिन बाद जब इंजीनियर ने मुनाफा मांगने के लिए युवती से बात की तो वह बातों को घोलमोल करने लगी।