लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के नानू गांव में बंद पड़े बरात घर में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी पर पुलिस ने सोमवार को छापा मारा। पुलिस ने मौके से क्षेत्र के ही रहने वाले दीपक और सागर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों लंबे समय से बंद पड़े बरातघर में पटाखा फैक्टरी का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 20 किलो विस्फोटक पाउडर, पंचिंग मशीन व अधबने पटाखे जब्त किए हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि नानू गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी संचालित होने की शिकायत मिली थी। पुलिस टीम सोमवार को जब बंद पड़े बरातघर पर पहुंची तब शिकायत की पुष्टि हुई। यहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। पटाखे बनाने वाले दीपक और सागर को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह पटाखा बनाने के बाद अलग-अलग ब्रांड के स्टीकर लगाकर उन्हें बिक्री के लिए बाजार में सप्लाई करते थे।
एसीपी ने बताया कि फैक्टरी से पटाखे बनाने का 20 किलोग्राम पाउडर, तीन पंचिंग मशीन, 2000 पीस नकली कागज, अधबने 150 पीस पटाखे, 30 पीस पैकिंग गत्ते समेत अन्य सामान बरामद किया है।