लोनी। कोतवाली क्षेत्र के खरखड़ी गांव स्थित कॉलोनी में जमीन और मकान कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने हाजी सलीम, अजब सिंह, डॉ. बिजेंद्र और हरेंद्र खरखड़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गुड्डू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 2018 में गांव खरखड़ी में वेलकम सिटी कॉलोनी में हाजी सलीम डीलर से करीब 100 गज जमीन ली थी। 50 गज अपने और 50 गज अपने भाई शिशपाल के नाम ली थी। पहली किस्त के बाद ही डीलर और उनके साथियों ने जमीन पर निर्माण करने के लिए कहा था। 10 किस्त आने के बाद डीलर ने कागजी कार्रवाई पूरी करने का वादा किया था। कुछ समय बाद डीलर की पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद सलीम कॉलोनी में नहीं आया। इसके बाद अजब सिंह खेत मालिक और हरेंद्र खरखड़ी ने मिलकर उनके साथ धोखे से मारपीट की। उनके घर का सामान दरवाजा तोड़ दिया। उनके मकान पर कब्जा कर लिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।