गाजियाबाद। बैल मालिक इकराम ने मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बैल को ढूंढने के दौरान उसके अवशेष जंगल में पड़े मिले। मामले में पुलिस ने जांच कर तस्करों की तलाश शुरू की। एसीपी ने बताया कि मंगलवार रात चेंकिंग के दौरान सिकरोड़ा के पास बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की तो एक युवक के बाएं पैर में गोली लग गई। उसकी पहचान हापुड़ के सिकंदरगेट निवासी जुनैद कुरैशी के रूप में हुई है। इसके पास से तमंचा, चोरी की बाइक और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
इसके दो साथी कोहरे का फायदा उठाकर भाग गए। पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथियों के साथ गोकशी की थी। उसने फरार साथियों के नाम हापुड़ के सिकंदरगेट निवासी अमन और आदिल बताए हैं। एसीपी का कहना है कि उनकी तलाश के लिए टीमें लगी हैं। दंपती से लूटपाट करने वाले दो बदमाश पकड़े रविवार रात गांव मिस्वापुर के पास कार सवार दंपती को रोककर चार बदमाशों ने लूटपाट कर उनकी कार में तोड़फोड़ की थी।
मुठभेड़ में बाइक सवार एक युवक के पैर में गोली लग गई। जिस कारण वह गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान मुरादनगर निवासी शिवा और जलालाबाद निवासी संटी उर्फ एकल के रूप में हुई है। मुठभेड़ में शिवा के पैर में गोली लगी है। इनके पास से दो तमंचे और चोरी की एक बाइक बरामद की है