मुज़फ्फरनगर। नईमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला श्रीसांईपुरम में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने से पूर्व ही पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे अपने कब्जे में ले लिया।

के नईमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीसी कूकड़ा रोड पर जीसी पब्लिक स्कूल के निकट नाले पटरी के साथ लगती भूमि पर श्रीसांई पुरम कालोनी विकसित हो रही है। इस कालोनी के निकट से मिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्राली निकल रही थी। पास ही सड़क पर चार वर्षीय बालक अक्ष पुत्र सतेंद्र खेल रहा था। मिट्टी की ट्राली बैक करते समय ट्राली चालक बालक को नही देख पाया और बच्चा अक्ष ट्राली की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंच गई और चालक को अपने कब्जे में ले लिया। लोगों ने बालक की मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया तो पुलिस ने बच्चे में जान होने की बात कहते हुए उसे मेरठ मेडिकल भिजवाने की बात कहकर स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में बच्चे की मौत होने की जानकारी पुलिस ने दी। अहोई अष्टमी के त्योहार के दिन बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।