मुजफ्फरनगर। जनपद में आज सुबह ही एक दर्दनाक खबर से शोक का वातावरण मच गया। मेरठ में आज आयोजित हो रही दरोगा भर्ती परीक्षा में जनपद के एक गांव निवासी महिला अपने परिजनों के साथ घर से कार में सवार होकर निकली। कार में एक मासूम बच्ची सहित पांच लोग सवार थे। मेरठ करनाल मार्ग पर जब वह फुगाना के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने अलसुबह ही कार में टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गये और इस हादसे में मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गयी। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर गांव में पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का कारण बने ट्रक और चालक को कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा होने से शोक का वातावरण बन गया। इस हादसे में एक मासूम बच्ची और उसकी मां के साथ ही चार लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग मेरठ में दरोगा भर्ती के लिए परीक्षा में जा रहे थे। इस परिवार की महिला द्वारा दरोगा भर्ती के लिए आवेदन किया गया था। उसके साथ परिवार के दूसरे लोग भी कार में सवार होकर मेरठ के लिए अपने गांव से अलसुबह ही निकल गये थे। सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरनगर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। फुगाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर सराय गेट के सामने ईको स्पोर्ट्स कार और ट्रक में आमने सामने की भीषण टक्कर हो जाने पर मां-बेटी और जेठानी के साथ ही एक युवक की मौत हो गई है। कार में परिवार के 5 लोग सवार बताये गये है। थाना फुगाना के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के अनुसार आज मेरठ में दरोगा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए तितावी थाना क्षेत्र के गांव सोंहजनी जाटान निवासी सुरेश पंवार की पत्नी बनीता ने भी आवेदन किया था।

बनीता को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आज सवेरे निकलना था, तो बनीता के साथ परिवार के अन्य लोग कार में सवार होकर परीक्षा दिलाने के लिए निकले थे। बनीता ने अपनी एक साल की बेटी मिष्टी को भी साथ ले लिया था। इसके अलावा कार में बनीता की जेठानी रूबी पत्नी श्रीपाल पंवार और परिवार के दो युवक विपिन कुमार तथा सागर पंवार भी सवार थे। उन्होंने बताया कि आज सवेरे करीब 7 बजे जब बनीता की कार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मेरठ करनाल हाईवे पर गांव सराय के गेट के सामने पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार में सामने से सीधी टक्कर मार दी। इसमें 4 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां से विपिन और सागर को गंभीर अवस्था होने के कारण मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया था। जबकि एक साल की मासूम बच्ची मिष्टी, उसकी मां बनीता और रूबी की मौके पर ही मौत हो गई थी। मेरठ ले जाते समय विपिन कुमार की भी रास्ते में मौत हो गयी। जबकि सागर की भी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। हाईवे पर ये हादसा फुगाना के समीप हुआ। इस हादसे में ईको कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार का अगला हिस्सा पूरा नष्ट हो गया। हादसे की जानकारी जब पुलिस ने सोंहजनी जाटान में मृतकों के परिवार को दी तो कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने फुगाना पहुंचकर कर पुलिस से सम्पर्क किया और पविार के कुछ लोगों ने अस्पताल जाकर कार्यवाही के लिए तहरीर भी पुलिस को दी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो जाने पर सोंहजनी जाटान में भी शोक का वातावरण बन गया। पुलिस ने चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।