अमीनगर सराय। महेशपुर चोपड़ा गांव के जंगल में संरक्षित पशु को पेड़ से बांधकर काटने जा रहे हिस्ट्रीशीटर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जो पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर अकबर निवासी बसौद से कटान में प्रयुक्त होने वाले धारदार हथियार, नशीले इंजेक्शन, तमंचे, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया।

सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि बेहोशी संरक्षित पशु को पेड़ से बंधा हुआ मिला। संरक्षित पशु का कटान करने के लिए हिस्ट्रीशीटर के कई साथी भी आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जो संरक्षित पशुओं को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के बाद कटान करते है। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 19 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर का पिलाना सीएचसी में उपचार कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।