मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने तितावी थाना क्षेत्र के एक चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया है। एसएसपी द्वारा की गई इस कार्यवाही की वजह भी काफी चौंकाने वाली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तितावी थाना क्षेत्र की लालूखेड़ी पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी तपन जयंत को सोमवार देर रात लाइन हाजिर किया गया। उच्च अधिकारियों को सूचना दिए बिना अपने घर चले जाने पर चौकी प्रभारी पर कारवाई हुई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने लालूखेड़ी चौकी प्रभारी तपन जयंत की अपने कार्य क्षेत्र में कार्य न करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है।