मुजफ्फरनगर। यूपी में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कड़ाई के साथ ही जागरुकता पर भी जोर दिया जा रहा है। मुजफ्फरनगर जनपद में कोरोना फिर से लोगों में चिंता का कारण बन रहा है। ऐसे में आज जिला प्रशासन ने जनपद में मास्क चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अफसर सख्ती करने के लिए सड़कों पर उतरे जरूर पर उन्होंने गांधीगिरी करते हुए लोगों को मास्क है जरूरी, का ही संदेश देने का काम किया। कुछ क्षेत्रों में लोगों को उनकी गलती और लापरवाही का अहसास कराने के लिए मास्क नहीं मिलने पर चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया।

जनपद में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ही अब जिला प्रशासन की सख्ती भी नजर आने लगी है। गुरूवार को जनपद भर में फेस मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क के पाये गये लोगों को पुलिसकर्मियों ने कड़ी नसीहत देते हुए कार्यवाही की। कई स्थानों पर बिना फेस मास्क पाये गये लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी भी शहर में मास्क चैकिंग अभियान को परखने के लिए निकले। उन्होंने कई चैराहों का निरीक्षण किया और यहां चेहरे पर मास्क लटकाने वालों को जमकर फटकार लगाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। दोनों अफसरों ने मास्क के बिना पाये जाने वाले लोगों के चालान भी कराये गये।

बता दें कि देश के कई हिस्सा में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। इसके साथ ही यूपी में भी प्रतिदिन कोरोना एक्टिव केस बढ रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। जिला प्रशासन ने भी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सख्ती बरतनी प्रारम्भ कर दी है। गुरूवार को जनपद भर में फेस मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया।

शहर में भी इस अभियान की धमक नजर आयी। शहर के अस्पताल चैराहा, मीनाक्षी चैक, शिव चैक, महावीर चैक आदि स्थानों पर पुलिस कर्मियों ने अभियान चलाकर खास तौर पर बिना मास्क के पाये गये लोगों को रोककर स्वास्थ्य के प्रति बरती जा रही घोर लापरवाही को लेकर सचेत किया। इसके साथ ही ऐसे लोगों को कड़ी नसीहत के साथ उनसे कोविड गाइडलाइन के अनुसार जुर्माना भी वसूला गया, जोकि बिना फेस मास्क के पाये गये। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह और सीओ सिटी कुलदीप कुमार भी फेस मास्क चैकिंग अभियान की व्यवस्था को परखने के लिए शहर में निरीक्षण किया। शिव चैक पर दोनों अफसरों ने सघन अभियान चलवाया। यहां पर बिना मास्क के मिले लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। इस दौरान शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा भी मौजूद रहे।

शहर में एसडीएम सदर दीपक कुमार भी लोगों को जागरुक करने के लिए सड़क पर उतरे नजर आये। पहले उन्होंने मेरठ रोड पर सदर तहसील के पास ही बिना मास्क के मिले लोगों और ई रिक्शा चालकों को रोककर उनको मास्क वितरित किये और इसके बाद वह मीनाक्षी चौक पहुंचे। यहां पर भी उनके द्वारा बिना मास्क के मिले लोगों को रोककर उनको जागरुक किया। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढते प्रभाव को खत्म करने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरुक किया गया।

जनपदीय पुलिस विभिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान बिना मास्क पहने व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील करती नजर आई। साथ ही बिना मास्क पहने व्यक्तियों को मौके पर ही मास्क देने का काम किया गया। नई मण्डी थाना क्षेत्र में कूकडा चौकी प्रभारी ने तो सड़क पर ही टेबल लगाकर बड़ी मात्रा में मास्क टेबल पर लगाये और आने जाने वाले लोगों को मास्क वितरित करते हुए उनको कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरुक किया। जनपदवासियों से अफसरों ने अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का ध्यान रखें, कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को खत्म करने के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा शारीरिक दूरी का पालन करें।

बता दें कि प्रशासन ने एक दिन पहले ही सूचना जारी कर दी थी कि गुरूवार को जनपद भर में फेस मास्क की चैकिंग के लिए अभियान चलाया जायेगा। आज शहर में इसको लेकर पुलिस तो सतर्क नजर आयी, लेकिन लोगों में इसके लिए कोई भी खौफ दिखाई नहीं दिया।