मुजफ्फरनगर. डीएवी कॉलेज में छात्रों के दाखिले को लेकर रालोद छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सार्थक लाठियां के नेतृत्व में प्रदर्शन करने गए कार्यकर्ताओं में शिक्षकों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई इसके बाद रालोद छात्र सभा के युवकों ने कॉलेज में तोड़फोड़ कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर रालोद कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया और छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सार्थक लटियाल एवं वरिष्ठ नेता सुधीर भारतीय समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के विरोध में शिक्षकों ने सिविल लाइंस थाने पर प्रदर्शन कर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रालोद छात्र सभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 3 दिन पूर्व भी डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोप लगाया गया था कि डीएवी इंटर कॉलेज में जिन छात्र छात्राओं ने कार्यालय पर प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि जिन छात्र-छात्राओं ने कॉलेज से10 वीं की परीक्षा पास की है उन छात्र-छात्राओं को भी 11वीं में दाखिला नहीं दिया जा रहा है। एक ही मुद्दे पर आज फिर रालोद छात्र सभा के जिलाध्यक्ष डीएवी इंटर कॉलेज में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। वहां किसी बात पर उनकी कॉलेज के पीटीआई व अन्य शिक्षकों से गर्मा गर्मी हो गई। आरोप है कि रालोद छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हाथापाई भी शिक्षकों से की। छोटा मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी फटकार करा लो छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को दौड़ा लिया इस दौरान कॉलेज में तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने रालोद के वरिष्ठ नेता सुधीर भारतीय रालोद छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सार्थक लाठियां समेत छह को हिरासत में ले लिया है बाद में कालेज बंद कर सभी शिक्षक सिविल लाइन थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया शिक्षकों की ओर से सिविल लाइन थाने पर रालोद कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी गई है। विरासत में लिए गए सभी छह रालोद कार्यकर्ता पुलिस ने थाने पर बैठा रखे हैं।