शामली. कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों में संदिग्ध परिस्थितियों में फल विक्रेता व युवती की फांसी लगाए जाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के मोहल्ला खैलकलां काजी का बाग नई बस्ती निवासी अहसान (40) हरियाणा में फल बेचने का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि रात्रि में परिवार के लोग घर में सोये हुए थे। इसी दौरान व्यक्ति का शव उसके घर के ही आंगन में पेड़ के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला, जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया।
अलसुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी हासिल करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, नगर के एक अन्य मोहल्ले में भी युवती ने फांसी लगा ली, जिस पर परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हालांकि, पुलिस युवती की मौत की जानकारी से इनकार कर रही है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी एसएसआई राधेश्याम ने बताया कि मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती की मौत की उन्हें सूचना नहीं है।