मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित राजकीय आईटीआई कैंपस में 29 अगस्त को ऑफलाइन रोजगार मेला लगाया जाएगा।

जिला सेवा योजन अधिकारी पारूल सिंघल ने बताया कि रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, केयर हेल्थ, ग्लोबल ग्रीन बॉयो, भारत फाइनेंस, रॉकमैन स्किल डेवलेपमेंट आदि कंपनियों की ओर से एडवाइजर, डाटा एंट्री आपरेटर, एचआर एक्जीक्यूटिव, एरिया सेल्स मैनेजर, टेक्निकल एवं नॉनटेक्निकल के 300 पदों पर साक्षात्कार लिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सम्मिलित होने के लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक है। आयु सीमा 18-35 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त की की शाम तक सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।