मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के सिखरेड़ा गांव में एक कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गई। यह कंटेनर पानीपत-खटीमा मार्ग पर चल रहे कार्य से जुड़े NHAI अधिकारियों के लिए ऑफिस और आवास के रूप में इस्तेमाल हो रहा था।

कंटेनर के अंदर कीमती ऑफिस का सामान और महत्वपूर्ण पत्रावलियां रखी हुई थीं। आग लगने के कारण कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, कर्मचारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने कंटेनर और उसके अंदर मौजूद सभी सामान को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

कंटेनर में बना हुआ था कार्यालय यह कंटेनर एनएएचआई के अधिकारियों के कार्यालय और आवास के रूप में इस्तेमाल हो रहा था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।ये हादसा शनिवार शाम को हुआ, जिसके लाइव वीडियो अब सामने आए हैं। आपको बता दें कि इस घटना ने अधिकारियों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया है, क्योंकि महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामग्रियां आग की चपेट में आ गई हैं।