
मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा रोड पर स्थित सिल्वर्टोन पेपर मिल में मंगलवार को मशीन की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर परिजन पेपर मिल में पहुंचे और पेपर मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। काफी देर तक हंगामा चलने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ। इसके बाद क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला निवासी 18 वर्षीय अक्षित पुत्र अशोक त्यागी पिछले 3 महीने से भोपा रोड पर स्थित सिल्वर्टोन पेपर मिल में नौकरी कर रहा था, उसकी ड्यूटी पेपर मिल में मशीन पर लगी हुई थी। मंगलवार सुबह ड्यूटी के दौरान वह मशीन की चपेट में आ गया और उसके शरीर के बुरी तरह चीथडे उड़ गए। यह देखकर साथ में काम कर रहे कर्मचारियों में हडकंप मच गया, कर्मचारियों ने मशीन बंद कर शव को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव से परिजन पेपर मिल पहुंचे और मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, काफी देर तक चले हंगामे के बाद प्रबंधन व परिजनों में फैसला हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देते हुए युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धमाकेदार ख़बरें
