
बिजनौर। जनपद के हुई एक झोलाछाप डॉक्टर की मुजफ्फरनगर के शख्स ने सिर्फ 200 रुपये के लिए हत्या कर डाली। आरोपी ने ईंटो से लगातार वार कर डॉक्टर के सिर की तीन हड्डियां तोड डाली। पूरे मामले की सच्चाई सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम बिजनौर-किरतपुर मार्ग पर आदमपुर के निकट सड़क किनारे लगे एक तंबू में एक युवक का शव बरामद हुआ था। शिनाख्त अनिल उर्फ चुनवा पुत्र वीरू निवासी वजीदपुर थाना चांदपुर के रूप में हुई। वह देशी दवाई देने का काम करता था। नौ दिन पहले ही उसने किरतपुर मार्ग पर सड़क किनारे तंबू लगाया था।
पुलिस ने झोलाछाप के संग काम करने वाले ऋतिक पुत्र सोनू निवासी अलमासपुर थाना मंडी थाना मुजफ्फरनगर को दबोच लिया। शहर कोतवाल राजीव चौधरी के अनुसार हत्यारोपी ऋतिक ने बताया कि वह अनिल के पास ही काम करता था। काम की एवज में मजदूरी के 400 रुपये अनिल नहीं दे रहा था। शुक्रवार की शाम उसने रुपये मांगे। 200 दे दिए, लेकिन शेष राशि को लेकर दोनों के बीच शराब के नशे में कहासुनी हो गई। गाली गलौज और मारपीट भी हुई।
इसके बाद उसने ईंट से अनिल के सिर पर वार करते हुए हत्या कर दी। बाद में खून देखकर वह घबरा गया और भाग निकला। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आला कत्ल ईंट भी बरामद की गई।
झोलाछाप का शव शनिवार की शाम बरामद हुआ जबकि शुक्रवार की देर शाम करीब 11 बजे हत्या कर दी गई थी। शहर कोतवाल राजीव चौधरी ने बताया कि 27-28 अक्तूबर की रात में आरोपी ने ईंट से वार कर अनिल की हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह फरार हो गया।
बता दें कि तंबू में बाहर पर्दा लगा हुआ था, ऐसे में दिनभर किसी ने वहां आकर नहीं देखा। दिन में कोई चहलकदमी नहीं होने की वजह से लोगों को शक हुआ और पुलिस को खबर दी गई। मृतक की पोस्टमार्टम में तीन हड्डियां टूटना सामने आया है। वहीं मरने से पहले वह कुछ देर तक कोमा में भी रहा।
धमाकेदार ख़बरें
