
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कडी कार्यवाही करते हुए जिले के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है, इनमें एक कोतवाल भी शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी पंकज कुमार राय, उप निरीक्षक संजय कुमार आर्य, कांस्टेबल रवि चहल, कांस्टेबल रोबिन थाना रतनपुरी को अपने दायित्वों का निर्वहन सही प्रकार से न करने एवं अनियमित्ता बरतने के सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना तितावी नेमचंद को हत्या के मुकदमे में अपने पद के अनुरूप कार्यवाही न करने के सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है। एसएसपी द्वारा की गई इस कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
धमाकेदार ख़बरें
