मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में एक युवक जबरदस्ती छात्र को किस करते और विरोध करने पर थप्पड़ मरता दिख रहा था. अब यह पूरा मामला ही बदल गया है. जिस छात्रा को किस किया गया था उसने आरोपी से शादी कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों पहले से ही परिचित थे. आपसी सहमति से दोनों ने शादी की है.

बता दें कि चार-पांच दिन पहले मुजफ्फरनगर में एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक छात्रा के साथ युवक बीच सड़क पर जबरदस्ती किस करते और विरोध करने पर थप्पड़ मारता नजर आ रहा था. इसके बाद वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. जब पीड़िता को थाने बुलाया गया तो पूरा केस ही बदल गया. लड़की ने कहा कि वह शादी करेगी तो इसी युवक से करेगी.

दरअसल, छात्रा को पुलिस ने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया था. छात्रा ने युवक के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करवाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस भी सकते में आ गई. अब जानकारी मिली है कि दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली है. दोनों की शादी का वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि दोनों एक ही समुदाय से हैं, लिहाजा परिजनों ने उनकी मर्जी से अब शादी करवा दी है.