बिजनौर। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी और बसपा सांसद मलूक नागर पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को मलूक नागर के बिजनौर, गाजियाबाद समेत कई आवासों पर छापा मारा है।
बिजनौर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। सांसद मलूक नागर के आवास और संभावित ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।
बता दें कि सुबह इनकम टैक्स की टीम ने मुरादाबाद की पीएसी के साथ बिजनौर में मलूक नागर के आवास पर छापा मारा। इस दौरान टीम के साथ बड़ी संख्या में फोर्स भी तैनात रही।
सूत्र के अनुसार सांसद के निवास पर लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारी साढ़े आठ बजे बिजनौर आये। तभी से कार्रवाई जारी है। वहीं अधिकारी किसी को कुछ नहीं बता रहे हैं।
सांसद मलूक नागर के गाजियाबाद, हापुड़, गढ़, ग्रेटर नोएडा में परी चौक और दिल्ली समेत कई ठिकानों छापामारी हुई। जानकारी के अनुसार मलूक नागर की ससुराल व परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।