
मुजफ्फरनगर। रिश्वत मांगने की वीडियो वायरल में दोषी पाए गए लेखपाल को एसडीएम ने सस्पेंड कर दिया है। लेखपाल पर हुई कार्रवाई से तहसील के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रतनपुरी थाना क्षेत्र के भूपखेड़ी निवासी रोहित और अनुज 12 सितंबर को तहसील में लेखपाल के पास एससीएसटी एक्ट में शासन की ओर से मिलने वाले मुआवजे की फाइल को पास करने के लिए पहुंचे थे। फाइल पास करने के नाम पर लेखपाल ने दस हजार की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत मांगने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल ने अधिकारियों से कहा था कि उसने कोई रिश्वत नहीं मांगी है। वीडियो में छेड़खानी की गई है। वायरल वीडियो की अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। एक सप्ताह चली जांच के बाद वायरल वीडियो में लेखपाल दोषी पाए गए। रिश्वत मांगने में दोषी पाए गए लेखपाल हरिकिशन को उप जिलाधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। लेखपाल पर हुई कार्रवाई से तहसील के लेखपालों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
उप जिलाधिकारी अपूर्व यादव ने बताया कि लेखपाल की रिश्वत मांगने की वीडियो वायरल हुई थी। जिसकी जांच कराई गई। लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
