बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी शुक्रवार शाम को बरेली में चौपुला चौराहे के पास स्थित अपने घर पहुंची। बेटी के घर आने पर मां पदमा पाटनी ने उनकी पसंद के व्यंजन बनाए। उन्होंने परिवार के साथ ही डिनर किया। फिल्मों की शूटिंग के चलते दिशा पाटनी रात को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।

दिशा पाटनी चौपुला चौराहे के पास रहने वाले जगदीश चंद्र पाटनी की बेटी हैं। उनके पिता सीओ विजिलेंस के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। दिशा पाटनी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म लोफर से वर्ष 2015 में की थी। इसके बाद फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। दिशा पाटनी अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

अभिनेत्री दिशा पाटनी लंबे अरसे के बाद अपने घर पहुंचीं। उन्होंने बरेली के वरिष्ठ गणमान्य लोगों एवं परिचितों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने लोगों से बरेली के साथ जुड़ी उनकी यादों को साझा किया। दिशा ने बताया कि इतने साल मुंबई में रहने के बाद भी वह बरेली को अपने दिल में बसा के रखती हैं।

दिशा पाटनी ने कहा कि वह बरेली को एक युवा व विकसित बरेली शहर के रूप में देखना चाहती हैं। यहां की प्रतिभाओं को बड़े मंच पर मौका देने के लिए कुछ करना चाहती हैं। लोगों से बातचीत के दौरान दिशा के पिता पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी ने बरेली में उभर रही प्रतिभाओं की सराहना की।

जगदीश पाटनी ने कहा कि बरेली में जो यूथ है, उसमें बहुत ज्यादा पोटेंशियल है। वह बड़े मंचों पर पहुंचने में सक्षम है, लेकिन उन्हें कोई एक उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस दिशा में कदम उठाएंगे, जिससे बरेली का नाम देशभर में पहचाना जाए। यहां की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों में दिशा पाटनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में नैनीताल आईं हुई थीं। वहां से दिशा के अपने भाई सूर्यांश पाटनी के साथ बरेली आईं। परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के बाद वह रात में ही दिल्ली चली गईं।