मुजफ्फरनगर। खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई प्रकरण में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार सदस्य ने आयोग के चेयरमैन को पत्र लिखा। उन्होंने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा का पक्ष सुनने की अपील की है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार सदस्य सरदार त्रिलोचन सिंह गंभीर ने आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरिया को पत्र लिखकर बताया कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल के प्रकरण में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था। जिन्होंने विद्यालय का पक्ष रखते हुए वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। सलाहकार सदस्य सरदार त्रिलोचन सिंह गंभीर ने पत्र में कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरिया से मिलने की इच्छा व्यक्त कर समय दिलाने की मांग भी की।
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल छात्र की पिटाई प्रकरण के बाद से नहीं खुला। हालांकि विभाग की तरफ से स्कूल को न खोले जाने के लिए कोई रोक नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के प्रबंधक को नोटिस दिया गया है। बावजूद इसके उसी दिन से स्कूल बंद है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्रबंधक को नोटिस दिया हुआ है। उसका कोई जवाब अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने संभावना जताई कि सोमवार से स्कूल खोला जाएगा। हालांकि इस बार में स्कूल की प्रधानाचार्या से कोई बात नहीं हुई है।