
मुजफ्फरनगर। शहर के सबसे बड़े दवा बाजार (जिला परिषद मार्केट) में औषधि विभाग ने छापा मारा। टीम ने जिला परिषद मार्केट की पांच और आर्य समाज रोड स्थित एक दुकान का निरीक्षण करते हुए कुछ दवाओं के नमूने लिए। जिन्हें जांच और विश्लेषण के लिए भेजा गया।
सहारनपुर मंडल के सहायक आयुक्त औषधि दीपक शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला परिषद मार्केट में कई दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार दुकानों से उन दवाओं के नमूने लिए गए, जिनके टीम को बिल या अन्य अभिलेख नहीं दिखाए गए। औषधि निरीक्षक सहारनपुर लवकुश प्रसाद, औषधि निरीक्षक शामली निधी पांडेय और औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर पवन कुमार शाक्य ने जिला परिषद मार्केट स्थित पांच और आर्य समाज रोड स्थित एक दुकान पर जाकर दवाओं के बारे में पूछताछ की। साथ ही उनके बिल और अन्य अभिलेखों की जांच करते हुए दवाओं की एक्सपायरी डेट को भी देखा।
औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर पवन कुमार शाक्य ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिलती रहती है कि वह काफी दिन से दवाई खा रहे हैं, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है। इस तरह की दवाओं को चिन्हित कर दवा मार्केट में निरीक्षण किया जाता है। शनिवार को भी जिला परिषद मार्केट के मेडिको डिस्ट्रीब्यूटर्स, जगदीश मेडिसिन कंपनी और विवेक फार्मा पर निरीक्षण के दौरान दवाओं के नमूने लिए गए। वहीं, आर्य समाज रोड स्थित श्री कृष्णा फार्मास्यूटिकल्स से भी कुछ दवाओं के नमूने संग्रहीत किए गए। इन चारों दुकानों से कुल सात दवाओं के नमूनों को संग्रहीत कर जांच व विश्लेषण के लिए भेजा गया।
धमाकेदार ख़बरें
