ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
मीरापुर। एक ट्रक ने बरात की कार में टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक चालक और कार सवारों में मारपीट हो गई। बीच रास्ते मारपीट के कारण मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया।
थाना मवाना के गांव मिवा मटोरा निवासी नितिन की बरात सोमवार को क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला में जा रही थी। बरात की गाड़ियां जैसे ही दिल्ली-पौढ़ी राजमार्ग स्थित मीरापुर एसबीआई शाखा के समीप पहुंची, तो एक ट्रक ने कार में साइड मार दी। जिससे कार की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक और कार सवारों में बीच रास्ते मारपीट शुरू हो गई। जिस कारण मार्ग पर दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और लाठी फटकारकर दोनों पक्षों को अलग किया। मारपीट में एक बाराती घायल हो गया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके से लेकर फरार हो गया था। बराती घायल युवक को अपने साथ ले गए थे। किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।